टीसीएस का मुनाफा 3.8 फीसदी से बढ़कर हुआ 6,341 करोड़
मुंबई। वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी घरेलू कंपनी टीसीएस का मुनाफा 3.8 फीसदी बढ़कर 6,341 करोड़ रुपए हो गया, जो बाजार के अनुमान से ज्यादा है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 6,109 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
कंपनी ने शेयरधारकों को 27 रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है, जो 1 रुपए अंकित मूल्य वाले शेयर के लिए 2,700 फीसदी ठहरता है। बहरहाल, चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 3.96 फीसदी बढ़कर 28,448 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। तीसरी तिमाही में कंपनी को 27,364 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
चौथी तिमाही में टीसीएस की डॉलर आय 1.5 फीसदी बढ़कर 420.7 करोड़ डॉलर हो गई। तीसरी तिमाही की डॉलर आय 414.5 करोड़ डॉलर रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी'मार्च तिमाही में टीसीएस का एबिट मार्जिन 26.6 फीसदी से घटकर 26.1 फीसदी रह गया।
चौथी तिमाही में टीसीएस का एट्रिशन रेट (नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की तादाद) 15.5 फीसदी रहा। इस दौरान कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 3.2 फीसदी रही, जबकि डिजिटल कारोबार की रिवेन्यू ग्रोथ 15.5 फीसदी हो गई।