धार्मिक एकता के संदेश के साथ ध्वजारोहण
महावीर चिंतन परिषद ने किया सिंहस्थ मेला क्षेत्र में ध्वजारोहण
उज्जैन। महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर के चिंतन अनुसार सभी धर्मों व पंथों में एकता रहे, मानव का विकास हो। इसी तारतम्य में धार्मिक एकता के प्रतीक ध्वज का आरोहण सिंहस्थ मेला क्षेत्र में रंजीत हनुमान मंदिर के सामने क्षिप्रा तट पर किया।
महावीर चिंतन परिषद अध्यक्ष शांति कासलीवाल तथा सचिव राजेन्द्र सिरोलिया के अनुसार ध्वज आरोहण के मुख्य अतिथि डाॅ. योगेश शर्मा थे। अध्यक्षता पूर्व पार्षद अशोक सारवान ने की। इस अवसर पर संस्था संरक्षक डाॅ. दिनेश जैन, महावीर इंटरनेशनल उज्जैन के अध्यक्ष सुशील जैन, जम्बू धवल, प्रदीप झांझरी, पंकज सिरोलिया आदि उपस्थित थे। ध्वजारोहण अवसर पर डाॅ. शर्मा ने कहा कि भक्ति भय से नहीं श्रध्दा और प्रेम से होती है। श्रध्दावान को ही ज्ञान प्राप्त होता है। भगवान तो सबके उपर कृपा करते हैं, उन पर श्रध्दा होना आवश्यक है।