top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << लखनऊ मेट्रो की शटरिंग टूटी, आठ मजदूर घायल, 1 की मौत

लखनऊ मेट्रो की शटरिंग टूटी, आठ मजदूर घायल, 1 की मौत


लखनऊ : लखनउ मेट्रो परियोजना के तहत खम्भों के निर्माण के दौरान आज तडके शटरिंग टूटने से आठ मजदूर घायल हो गये. जिलाधिकारी राजशेखर ने यहां बताया कि आलमबाग क्षेत्र में मेट्रो परियोजना के निर्माणाधीन खम्भों के बीच कंक्रीट की शटरिंग बनाने के दौरान वह अचानक टूट गयी, जिसके मलबे में दबकर आठ मजदूर घायल हो गये.

हादसे में एक की मौत
उन्होंने बताया कि मौके पर आठ ही श्रमिक काम कर रहे थे. उन सभी को मलबे से निकालकर फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से एक की हालत गम्भीर है. उनमें से एक की मौत की भी खबर मिल रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे की वजह से यातायात काफी प्रभावित हुआ. वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा गया। बहरहाल, अब मलबे को साफ कर दिया गया है और यातायात सामान्य है.

घायलों का इलाज जारी
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद नजदीक के अस्पताल में सभी मजदूरों को भरती कराया गया है. जांच करने के लिए अस्पताल पहुंची पुलिस के मुताबिक मलबा हटाने का काम जारी है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि भीड़-भाड़ और अफरा-तफरी की वजह से कोई और भी हादसा ना हो. उसके लिए एहतियात के तौर पर वह जगह लोगों से खाली करायी जा रही है. घटनास्थल पर राहत बचाव दल के सदस्य भी तैनात हैं. फिलहाल शटरिंग के मलबे को वहां से साफ किया जा रहा है.

पहले भी हुई थी ऐसी घटना
गौरतलब हो कि गत महीने कृष्णानगर कोतवाली के सामने शटरिंग गिरने के कारण एक कार को काफी नुकसान हुआ था. हालांकि उस घटना में किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ था.उस घटना के बाद से अब लोगों में पुल के नीचे से गुजरने को लेकर दहशत है. घटना के बाद से लोग मेट्रो निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से निकलने या पास से गुजरने से कतरा रहे हैं. मेट्रो के अभियंता और निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Leave a reply