top header advertisement
Home - धर्म << तीन दिवसीय महावीर जन्मोत्सव आज से

तीन दिवसीय महावीर जन्मोत्सव आज से


उज्जैन। विश्ववंध 1008 महावीर स्वामी भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव संपूर्ण जैन समाज द्वारा हर्ष उल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर महावीर जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
महावीर जयंती के मुख्य संयोजक अनिल गंगवाल ने बताया कि 17 से 19 अप्रैल तक होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत आज शाम 7.30 बजे प्रेमछाया परिसर में विराट धर्मसभा एवं महावीर जयंती महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। कल प्रातः 5.45 बजे समग्र जैन समाज के सामूहिक तत्वावधान में फ्रीगंज, नयापुरा, नमकमंडी मंदिर से एक साथ प्रभातफेरियां प्रारंभ होगी। सभी प्रभात फेरिया महावीर कीर्ति स्तंभ फव्वारा चैक पहुंचेंगी। जहां ध्वज वंदन कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक स्वल्पाहार संपन्न होगा। दोपहर 1.30 बजे नमकमंडी जिनालय में महिला सम्मेलन का आयोजन होगा।
19 अप्रैल को जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर प्रातः 7 बजे दिगंबर एवं श्वेतांबर समाज का संयुक्त चल समारोह खाराकुआं, नमकमंडी से प्रारंभ होगा। चल समारोह में दोनों ही समाज की श्रीजी की रजत वेदियां संयुक्त रूप से एक साथ रहेगी। इसके अलावा उंट, हाथी, घोड़े, बग्घी, धर्म प्रतिकों के साथ ही बड़ी तादाद में नर, नारी, राजनेता अन्य धर्मों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। चल समारोह छोटा सराफा, कंठाल, नईसड़क, फव्वारा चैक, इंदौरगेट, सखीपुरा, तोपखाना, पटनी बाजार, छत्रीचैक, सराफा होता हुआ पुनः नमकमंडी मंदिर पहुंचेगा। जहां श्रीजी के अभिषेक संपन्न होंगे। साथ ही अतिशय क्षेत्र श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयसिंहपुरा पर दोपहर 12 बजे श्रीजी के कलशाभिषेक एवं संपूर्ण दिगंबर जैन समाज का वात्सल्य भोज संपन्न होगा। कार्यक्रम समापन के रूप में 20 अप्रैल को हामूखेड़ी स्थित कुष्टधाम पर दरिद्रनारायण भोजन का आयोजन पाश्र्वमती पारणा समिति एवं महिला परिषद् अवंति के तत्वावधान में संपन्न होगा। समग्र समाज से सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुरोध मुख्य संयोजक अनिल गंगवाल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, पवन बोहरा, नरेन्द्र बड़जात्या, अशोक जैन, भरत पांड्या, डाॅ. भरत जैन, शिखरचंद लुहाडि़या, अशोक जैन सर, अशोक मोदी, पूनमचंद पाटोदी, इंदरमल जैन, अशोक जैन एवं सभी सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष प्रमोद जैन, पीसी जैन, धर्मेन्द्र बैनाड़ा, अभिषेक विनायका, प्रदीप झांझरी, जम्बू धवल, देवेन्द्र कांसल, संजय बरैया, जीवंधर जैन, शैलेन्द्र जैन, नितीन डोसी, सत्येन्द्र जैन, संजीव गंगवाल, अनिल टोंग्या, संजय गंगवाल, भौतिकी पाटोदी, राजकुमार कासलीवाल, सुनील सोगानी, दिलीप कासलीवाल, पुष्पेन्द्र बोहरा, संजय जैन, ललित सरोवर, देवेन्द्र पाटनी, उमेश जैन, देवेन्द्र गोधा, प्रदीप बाकलीवाल, योगेन्द्र बैनाड़ा, चेतन सोगानी, राजेश लुहाडि़या, भागचंद सोगानी, मांगीलाल लुहाडि़या, सुशील लुहाडि़या, सुबोध जैन, महावीर बागडि़या, विजय सिंघई, राहुल सोगानी आदि ने किया है।

Leave a reply