top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जनसंपर्क मंत्री द्वारा रीवा में कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भूमि-पूजन

जनसंपर्क मंत्री द्वारा रीवा में कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भूमि-पूजन


ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा नगर में नाली निर्माण के लिए शासन ने 176 करोड़ की राशि स्वीकृति की है। श्री शुक्ल ने शुक्रवार को रीवा में कचरा ट्रांसफर स्टेशन निर्माण का भूमि-पूजन किया।

श्री शुक्ल ने कहा कि ट्रांसफर स्टेशन बनने से कचरा प्रबंधन का कार्य ठीक से होगा। पहले नगर में 200 स्थान पर कचरा संग्रहण किया जा रहा था। अब नगर के तीन स्थान पर ट्रांसफर स्टेशन बना दिए जाने से पूरे शहर का कचरा इन तीन स्थान पर ही आएगा। यहाँ से उसे वाहनों के माध्यम से तत्काल ही कोष्ठा पहुँचा दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय रहवासियों को आश्वस्त किया कि कचरा इन स्टेशनों पर आने और यहाँ से उठाकर ले जाने की प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन की घेराबंदी कर इसे चारो तरफ से ढँक दिया जाएगा जिससे लोगों को कचरा दिखाई न दें। स्टेशन में एक प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा।

उन्होंने धोबिया टंकी से पी.टी.एस चौराहे तक साढ़े चार करोड़ की लागत से कांक्रीट सड़क के निर्माण की घोषणा भी की। महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।

इटौरा में पोहा मिल का लोकार्पण
श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्राम इटौरा पहुँचकर मिश्रा पोहा मिल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे गाँवों में जब उद्योग लगेंगे तब ही औद्योगिक क्रांति आएगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा और आर्थिक सम्पन्नता आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को उद्योग लगाने के लिये बैंक गारंटी देने का काम शुरू किया हैं।
मुकेश मोदी

Leave a reply