top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कश्मीर में तनाव बरकरार, सेना की गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों समेत 47 घायल, एक और मौत

कश्मीर में तनाव बरकरार, सेना की गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों समेत 47 घायल, एक और मौत


श्रीनगर। कश्मीर में शुक्रवार को भी अशांति बनी रही क्योंकि सेना की गोलीबारी में एक युवक मारा गया जबकि 40 सुरक्षाकर्मियों समेत 47 घायल हो गए। चार दिनों की अशांति के केंद्र कुपवाड़ा के बाहर भी घाटी के कई इलाकों में झड़पें हुईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा के नाथनुसा इलाके में प्रदर्शन के दौरान सेना के कैंप पर पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में 18 साल के आरिफ हुसैन डार की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मौत पर दुख व्यक्त किया और आम लोगों से राज्य में शांति भंग करने को इच्छुक नापाक इरादे वाले तत्वों के विरूद्ध सजग रहने की अपील की। स्थानीय लोग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में चार लोगों की मौत के विरूद्ध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन एक लड़की की कथित छेड़खानी के खिलाफ था।
महबूबा ने कहा कि वह बहुत व्यथित हैं क्योंकि हिंसा के चक्र ने एक और युवा की जान ले ली। मेरी संवेदना उस लड़के के शोक संतप्त परिवार के साथ है। इसी बीच, हंदवारा में लोगों की मौत पर चिंता प्रकट करते हुए सीपीएम ने आज मांग की कि केंद्र और राज्य सरकार सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों पर गोलियां नहीं चलाने का निर्देश दे और वर्तमान स्थिति से शांतिपूर्ण तरीके से निबटे।
पिछले ऐसे अनुभवों से सीख लेने से इनकार करने को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आलोचना करते हुए सीपीएम ने नई दिल्ली में चेतावनी दी कि हर मौत से स्थिति और भड़केगी और उसने क्षेत्र में ऐसी लापरवाही तत्काल बंद करने की मांग की। इस वामदल ने मंगलवार की गोलीबारी की भरोसेमंद जांच की मांग की और कहा कि पथराव कर रही निहत्थी भीड पर गोलियां नहीं चलाई जाए।
 

 

Leave a reply