पानागढ़ एयरबेस अब जाना जायेगा 'अर्जन सिंह एयरबेस' के नाम से
नई दिल्ली/कोलकाता : भारतीय सेनाओं के ग्रैंड-ओल्ड मैन कहे जाने वाले और मार्शल ऑफ एयरफोर्स, अर्जन सिंह के 97वें जन्मदिन के मौके पर अब बंगाल के पानागढ़ एयरबेस को ‘अर्जन सिंह एयरबेस’ के नाम से जाना जायेगा. 15 अप्रैल को अर्जन सिंह अपना 97वां जन्मदिन मनाएंगे.
वे इस समय देश के इकलौते फाइव-स्टार जनरल है. 1965 युद्ध के दौरान वायुसेना प्रमुख थे अर्जन सिंह. 1965 युद्ध में अहम भूमिका निभाने के लिए ही उन्हे मार्शल ऑफ एयरफोर्स घोषित किया गया था. वायुसेना से रिटायरमेंट होने के बाद वे कई देशों के राजदूत रहे और दिल्ली के लेफ्टिनेंट-गर्वनर भी रहे.
वायुसेना ने राजधानी दिल्ली में उनके जन्मदिन की पूर्व-संध्या पर ‘आकाश-मैस’ में एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें वे पूर्व-प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखाए पड़े. वे आज भी वायुसेना हो या राष्ट्रपति-भवन में कोई सैन्य-कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहते हैं. सैनिकों और अधिकारियों से वे आज भी उसी गर्मजोशी से मिलते हैं जैसे 50 साल पहले मिलते थे.