top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उत्कृष्ट प्रबंधन के लिये किया कान्हा-सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को पुरस्कृत

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उत्कृष्ट प्रबंधन के लिये किया कान्हा-सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को पुरस्कृत


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टाइगर रेंज देशों के मंत्रियों की बैठक में कान्हा टाइगर रिजर्व को सक्रिय प्रबंधन के लिये और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को उत्कृष्ट ग्राम विस्थापन एवं पुनर्वास के लिये पुरस्कृत किया। प्रदेश की ओर से क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व श्री जसबीर सिंह चौहान और क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने पुरस्कार ग्रहण किया।

प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। टाइगर रिजर्व से लगभग 50 से अधिक गाँव का विस्थापन किया जाकर बहुत बड़ा भू-भाग जैविक दबाव से मुक्त करवा दिया गया है। इस समय कान्हा, पेंच और कूनो पालपुर के कोर क्षेत्र से सभी गाँव को विस्थापित किया जा चुका है। विस्थापन के बाद घास विशेषज्ञों की मदद लेकर स्थानीय प्रजातियों के घास मैदान विकसित किये जा रहे हैं। इससे शाकाहारी वन्य-प्राणियों को वर्षभर चारा मिल रहा है। इसके अलावा संरक्षित क्षेत्रों में रहवास विकास कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। सक्रिय प्रबंधन से पिछले एक वर्ष में 500 से अधिक चीतल को अधिक जनसंख्या वाले भाग से कम जनसंख्या वाले और चीतलविहीन क्षेत्रों में सफलता से स्थानांतरित किया गया है। चीतल बाघों का मुख्य भोजन है और स्थानांतरण से इनकी प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में भरपूर संख्या बढ़ रही है।
सुनीता दुबे

Leave a reply