निफ्टी 7800 के पार, सेंसेक्स 25500 में आज शानदार तेजी
चौतरफा खरीदारी के बल पर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 25570 के आसपास और निफ्टी 7840 के करीब कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में ही 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 16246 पर दिख रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती दिख रही है। निफ्टी के ऑटो, मेटल, बैंकिंग, रियल्टी, इंफ्रा, एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2.2 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहें हैं।
फिलहाल बीएसई और एनएसई में शानदार बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 425 अंक यानि 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 25570 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 130 अंक यानि 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ 7840 के पास दिख रहा है।