top header advertisement
Home - व्यापार << शानदार तेजी तेजी के साथ सेंसेक्स 100 प्वाइंट उछला, निफ्टी 7700 के पार

शानदार तेजी तेजी के साथ सेंसेक्स 100 प्वाइंट उछला, निफ्टी 7700 के पार


सोमवार को शानदार बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजार के बंद होने के बाद मंगलवार को भी इसकी मजबूत शुरुआत हुई. हरे निशान पर खुलने के साथ सेंसेक्स कुछ ही मिनटों बाद 100 प्वाइंट पार कर गया, जबकि निफ्टी 7700 प्वाइंट पर पहुंच गया. कल की तरह आज भी बाजार की इस तेजी का कारण अच्छे मॉनसून के अनुमान को माना जा रहा है.

सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 95 अंक की बढ़त के साथ 25117 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 28 अंक की बढ़त के साथ 7699 अंक पर कारोबार कर रहा था. दोनों सूचकांकों में आज एक तिहाई प्रतिशत से अधिक की मजबूती आयी है.
सेंसेक्स के स्मॉल कैप सूचकांक में आज सर्वाधिक मजबूती दिख रही है. यह लगभग तीन चौथाई प्रतिशत मजबूत है. जबकि बीएसइ 100 व बीएसइ 200 आधा फीसदी के आसपास मजबूत है. आज बाजार में दो गिरने वाले शेयरों के सामने पांच बढ़ने वाले शेयर हैं.

आज बाजार में टाटा डीवीआर, टाटा पॉवर, बीपीसीएल, डॉ रेड्डी व हीरो मोटर के शेयर सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मेटल शेयर कमजोर नजर आ रहे हैं. टाटा स्टील, हिंडाल्को, आइटीसी, अडानी पोर्ट, भारती एयरटेल लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

Leave a reply