top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी सपाट, मिडकैप शेयरों में बढ़त

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट, मिडकैप शेयरों में बढ़त


अमेरिका और यूरोप के बाजार मजबूत रहे, लेकिन एशियाई बाजारों की शुरुआत कमजोर हुई है। ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के दम पर भारतीय बाजार हल्की बढ़त के साथ खुलते नजर आ रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 24674.9 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.5 अंकों मजबूती के साथ 7556.7 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ के 10648.55 के आसपास कारोबार करते नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 10712.66 के आसपास कारोबार कर रहा है। एमएनसी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, ओएनजीसी, बीएचईएल और टाटा मोटर्स में 2.7-1.1 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं गिरने वाले शेयरों में एमएंडएम, इंफोसिस, विप्रो, एशियन पेंट्स, सिप्ला में 0.9-0.5 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

Leave a reply