पश्चिम बंगाल के बांकुरा में मतदान के बीच फेंके गए देसी बम, जमुरिया में CPM-TMC कार्यकर्ताओं में मारपीट
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में मतदान के बीच एक देसी बम फेंके जाने की खबर है. जबकि आसनसोल के जमुरिया से सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस की मारपीट के बाद पुलिस ने दो बम बरामद किए है.
पुलिस ने सोमवार को मुरिया बाईपास के पास 2 बैग में रखे हुए बम बरामद किए. सुबह टीएमसी और सीपीएम कार्यकर्ताओं में मारपीट होने से पहले ही यहां तनावापूर्ण माहौल है. इस मारपीट में चार लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
जमुरिया विधानसभा के सीपीएम पोलिंग एजेंटों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया. सीपीएम के एक पोलिंग एजेंट ने कहा कि उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग स्टेशन में घुसने से रोका और विरोध करने पर उनकी पिटाई हुई. इस मारपीट में सीपीएम के एक कार्यकर्ता के सिर पर चोट आई है. लेफ्ट कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी लाठी से पिटाई की.
पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.