4.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ विदेशी मुद्रा भंडार 359.75 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर
देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान 4.2 अरब डॉलर की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 359.75 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है।
रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुल भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां समीक्षाधीन सप्ताह में 3.53 अरब डॉलर बढ़कर 335.68 अरब डॉलर पर पहुंच गईं।