नववर्ष पर हुई शीतलनाथ भगवान की अंगीरचना
उज्जैन। पुलक नायकजी शीतलनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर पर नववर्ष के उपलक्ष्य में भगवान की अंगीरचना की गई। कमल बाफना के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित इस मंदिर में सुरेन्द्रकुमार, संजयभाई शाह तथा रीटा बेन द्वारा डायमंड और ब्राॅस से 7 घंटे में अंगीरचना की गई। इस अवसर पर मंदिर की सभी लाईटें बंद कर दी गई तथा दीपकों से मंदिर को सजाया गया। बाफना के अनुसार सेठ विक्रमलाल अमृतलालजी शाह परिवार द्वारा यह अंगीरचना एक माह तक कराई जाएगी।