सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती, आईटी शेयरों की पिटाई
खराब अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते घरेलू बाजारों पर दबाव नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार 1-1.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। एशियाई बाजारों में भी गिरावट दिख रही है। एशियाई बाजारों में 0.5-1 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली, लेकिन निचले स्तरों से रिकवरी भी आई है। कमजोरी के माहौल में निफ्टी 7530 तक टूटा, तो सेंसेक्स 50 अंकों तक गिरा था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 10520 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 10585 के आसपास नजर आ रहा है।
आईटी, मेटल, बैंकिंग, ऑटो, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 15500 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में मामूली खरीदारी देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स बिल्कुल सपाट होकर 24688 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक बढ़कर 7552.6 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान हीरो मोटो, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि टाटा पावर, डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, बीएचईएल, टाटा मोटर्स डीवीआर, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 1.25-0.9 फीसदी की मजबूती आई है।