top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी आज असम में, कामख्या मंदिर में पूजा के बाद करेंगे रैलियों को संबोधित, देशवासियों को ट्विट करके दी नववर्ष और चैतीचंड की बधाई

मोदी आज असम में, कामख्या मंदिर में पूजा के बाद करेंगे रैलियों को संबोधित, देशवासियों को ट्विट करके दी नववर्ष और चैतीचंड की बधाई



पीएम नरेंद्र मोदी की असम में शुक्रवार को चार रैलियां हैं। उन्होंने ट्वीट करके अपने असम दौरे की जानकारी दी। वह कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रैलियों को संबोधित करेंगे।  

उन्होंने बताया कि आज असम के राहा, रांगिया, सरभोग और गुवाहाटी में उनकी चुनावी रैलियां हैं।

उन्होने ट्वीट कर कहा कि कई सालों के बाद नवरात्रि के पहले ही दिन कामाख्या मंदिर जाने और मां कामाख्या की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला है।

After many years, on first day of Navratri, getting an opportunity to visit Kamakhya Temple & offer prayers to Maa Kamakhya. Feeling blessed

इससे पहले पीएम ने नवरात्रि और गुडी पडवा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। यह नया साल खुशहाली और समृद्धि लाए। उन्होंने अपने सिंधी दोस्तों को चेती चांद पर बधाई दी।

Greetings to people across India celebrating the advent of the New Year. May this new year bring joy & prosperity.

Leave a reply