top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवनी जी की धर्मपत्नी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कािर

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवनी जी की धर्मपत्नी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कािर


लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी की बुधवार शाम हार्ट अटैक के कारण डेथ हो गई। वे एम्स में एडमिट थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत के बाद एडमिट कराया गया था।

- निधन की खबर मिलते ही बीजेपी के कई नेता और आडवाणी के समर्थक एम्स पहुंचे।
- नरेंद्र मोदी भी श्रद्धांजलि देने के लिए लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे।
- इससे पहले उन्होंने ट्वीट के जरिए कमला आडवाणी के निधन पर दुख जताया था।
- पीएम ने ट्विटर पर लिखा, 'कमला आडवाणी के निधन की खबर सुनकर गहरे दुख में हूं। वे हमेशा एक प्रेरणादायक और मोटिवेशनल वाॅलंटियर थीं। साथ ही एलके आडवाणी जी की शक्ति का स्तंभ भी थीं।'
- कमला आडवाणी के निधन पर सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, शरद यादव सहित तमाम पॉलिटीशियन ने भी शोक जताया है।
- आज शाम चार बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक साल पहले ही मनाई थी शादी की गोल्डन जुबली
- इस साल 22 फरवरी को ही लालकृष्ण और कमला आडवाणी ने सादगी के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। 
- 22 फरवरी 2015 को आडवाणी के साथ उनकी शादी की सालगिरह के 50 साल पूरे हुए थे।
- इस गोल्डन जुबली फंक्शन पर आडवाणी दोबारा नए नवेले दूल्हे की तरह सजे थे।
- इस दिन को यादगार बनाने के लिए उनके घर पर एक खास प्रोग्राम रखा गया था।
- प्रोग्राम में आडवाणी ने पत्नी कमला को फिर से वरमाला पहना कर पुरानी यादों को ताजा किया था।
- इस मौके पर उनकी बेटी प्रतिभा भी मौजूद थीं।
- प्रोग्राम में मोदी, हामिद अंसारी, दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग समेत कई स्टेट के सीएम भी शामिल हुए थे।

Leave a reply