जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के 2 जवानों समेत 11 लोगों की मौत
बाड़मेर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर 7 सरकारी अधिकारियों को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है. जहरीली शराब पीने से बीएसएफ के दो जवानों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.
रविवार रात शराब पीते ही बिगड़ी हालत
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात चार जवानों ने सीमाई इलाके गडारा रोड की एक दुकान से शराब खरीद कर पी. इसके बाद अचानक सबकी हालत बिगड़ने लगी. प्राथमिक इलाज के बाद सोमवार सुबह उन सबको बाड़मेर लाया गया. जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया. मरने वाले दोनों जवानों के नाम तपन दास मंडल और बाल सिंह हैं.