top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स में दर्ज की गई 516 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स में दर्ज की गई 516 अंकों की गिरावट


देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 516.06 अंकों की गिरावट के साथ 24,883.59 पर और निफ्टी 155.60 अंकों की गिरावट के साथ 7,603.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.21 अंकों की गिरावट के साथ 25,372.44 पर खुला और 516.06 अंकों या 2.03 फीसदी गिरावट के साथ 24,883.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,372.44 के ऊपरी और 24,837.51 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 22.50 अंकों की कमजोरी के साथ 7,736.30 पर खुला और 155.60 अंकों या 2.01 फीसदी गिरावट के साथ 7,603.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,736.30 के ऊपरी और 7,588.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 157.05 अंकों गिरावट के साथ 10,511.24 पर और स्मॉलकैप 149.63 अंकों की गिरावट के साथ 10,545.67 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाउ वस्तु (0.26 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (3.71 फीसदी), बैंकिंग (3.21 फीसदी), औद्योगिक (2.83 फीसदी), वाहन (2.82 फीसदी) और धातु (2.81 फीसदी)।

Leave a reply