झूमते गाते निकले खाटू भक्त, खाटू दरबार का भव्य स्वागत
उज्जैन। राधाकृष्ण सड़कों पर झूमते नाचते गाते चल रहे थे, बग्घी में राम-सीता, राधाकृष्ण की झांकी के साथ श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार सजा था। साथ में संत शिरोमणी श्रध्देय नंदूजी शर्मा का रथ था। महिलाएं खाटू श्याम बाबा के जयकारें लगा रही थीं। भूत प्रेत भी जुलूस में शामिल थे। आगे-आगे विशाल गणेश प्रतिमा और हनुमानजी की आशीर्वाद देती हुई प्रतिमा के साथ खाटू नरेश की ध्वजा उठाए सैकड़ों खाटू भक्तों ने मंगलवार को श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली।
रामकुमार अग्रवाल और सरोज अग्रवाल के अनुसार मंगलवार प्रातः 8 बजे श्री खाटूश्याम की भव्य यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रूद्रसागर पहुंची। शोभायात्रा का खूशी ग्रुप, अग्रवाल समाज सिंहस्थ समिति, खाटू श्याम संघ सहित शहर की अनेक संस्थाओं तथा श्रध्दालुजनों द्वारा स्वागत किया गया। शोभायात्रा में पहली बार खाटूश्याम का रथ श्याम भक्तों ने खींचा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में सिंहस्थ में पहली बार खाटूधाम का शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन श्री श्याम संकीर्तन होगा और अनेक सेवाकार्य किए जाएंगे। शोभायात्रा में रमेश मित्तल, नरेश बेरिवाल, रमेश अग्रवाल, विष्णु बिंदल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा, डाॅ. सचिन गोयल, विजय मित्तल, तरूण मित्तल, पुरूषोत्तम मोदी, पुरूषोत्तम मित्तल, संतोष शर्मा, विजय खेरिया, अनिता गोयल आदि उपस्थित थे।