top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << महबूबा मुफ्ती बनी जम्म्ू-कश्मीर पहली महिला मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने किया बाॅयकाॅट

महबूबा मुफ्ती बनी जम्म्ू-कश्मीर पहली महिला मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने किया बाॅयकाॅट


श्रीनगर.महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम बन गई हैं। राज्यपाल एनएन वोहरा उन्हें 13th सीएम के तौर पर शपथ दिलवाई। पीडीपी-बीजेपी की इस सरकार में 22 एमएलए ने शपथ ली। बीजेपी विधायक दल के नेता डॉ. निर्मल सिंह डिप्टी सीएम बने। नरेंद्र मोदी ने भी महबूबा को बधाई दी है। कांग्रेस ने इस गठबंधन को 'अपवित्र' बताते हुए इसका बायकॉट किया। सेंट्रल मिनिस्टर वेंकैया नायडू और जितेंद्र सिंह चीफ गेस्ट...
- राजभवन में 11 बजे समारोह शुरू हुआ।
- शपथ समारोह में बीजेपी की ओर से सेंट्रल मिनिस्टर वेंकैया नायडू और जितेंद्र सिंह चीफ गेस्ट हैं।
- पीडीपी के मिनिस्टर की टीम वही है, जबकि बीजेपी ने एक बदलाव किया है।
- बीजेपी-पीडीपी की इस सरकार में 16 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री हैं।
- बीजेपी ने निर्दलीय पवन गुप्ता की जगह पार्टी के ही एमएलए को कैबिनेट में जगह दी है। इसके अलावा, तीन मंत्रियों के बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। 
- बाद में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया जा सकता है।
- बता दें कि 7 जनवरी को पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में गवर्नर रूल लगा दिया गया था।
कांग्रेस ने क्यों किया बायकॉट
- प्रदेश में पार्टी के चीफ स्पोक्सपर्सन रविंदर शर्मा के मुताबिक, "हमने महबूबा मुफ्ती के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का फैसला किया है। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पहले भी सही नहीं था। एक बार फिर से गलत तरीके से दोनों पार्टियों ने गलत तरीके से गठबंधन किया है।" 
- "बीजेपी-पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर की जनता के वोट का सम्मान नहीं किया। दोनों ने एक-दूसरे की आइडियोलॉजी के खिलाफ चुनाव लड़ा और बाद में सत्ता के लिए हाथ मिला लिया।"
टॉप 20 महिलाओं को न्योता
- ओथ सेरेमनी में 600 लोगों को इनविटेशन दिया गया है। इनमें शीर्ष पदों पर बैठीं 20 महिलाओं को भी बुलाया गया है। 
- कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी, तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता, प.बंगाल से ममता बनर्जी समेत सभी महिला मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है।

 

 

Leave a reply