धार्मिक यात्रा संपन्न होने पर किया भक्तामर पाठ
उज्जैन। गिरीनारजी अहमदाबाद पालीताणा, पावागढ़ आदि स्थानों की भक्ति भाव के साथ निर्विघ्न यात्रा संपन्न होने पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक द्वारा भक्तामर पाठ एवं रंगारंग भक्ति का आयोजन किया गया। इस यात्रा में 3 बसों द्वारा 124 यात्रियों ने धर्मलाभ लिया।
ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक विनायका ने बताया कि जैन बोर्डिंग मंदिर फ्रीगंज में हुए इस कार्यक्रम में ग्रुप संरक्षक राजकुमार विनायका, ललित बड़जात्या, नितेश जैन, मनीष बोहरा, अंतिम जैन, असीन कासलीवाल, दिग्वेश पाटनी, कमलेश गंगवाल, दिलीप विनायका, प्रेम डागरिया, सिध्द प्रकाश झांझरी, विक्रांत जैन, रूपेश पाटनी, महावीर जैन, मोहित अजमेरा, उमेश जैन, प्रियंका विनायका, भावना आदि उपस्थित थे।