झूलेलाल महोत्सव पर निकलेगी विशाल वाहन रैली
उज्जैन। महाकाल सिंधी काॅलोनी व संतराम सिंधी काॅलोनी में चेटीचंड पर्व को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें झूलेलाल महोत्सव के दिन विशाल वाहन रैली को भव्य रूप में निकालने का निर्णय लिया गया। यह वाहन रैली संतराम सिंधी काॅलोनी से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई झूलेलाल घाट पर समाप्त होगी। सिंहस्थ सिंधी सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संतोष कृष्णानी के अनुसार 7 अप्रैल को संतराम सिंधी काॅलोनी में सिंधी भजनों की प्रस्तुति दिव्या ज्योति द्वारा दी जाएगी तथा 9 अप्रैल को सुप्रसिध्द गायक शैलेन्द्रसिंह द्वारा महाकाल सिंधी काॅलोनी में भजन संध्या आयोजित की जाएगी। बैठक में महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, दीपक बेलानी, महेश परियानी, जयेश नागपाल, जितेन्द्र कृपलानी, दीपक वाधवानी, किशोर मुलानी, सुनील नवलानी, राजकुमार गोपलानी, अशोक सीतलानी, पूरण खेमाणी, नरेश सीतलानी आदि उपस्थित थे।