top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 130.01 अंक उछलकर 25399.65 पर

सेंसेक्स 130.01 अंक उछलकर 25399.65 पर


मुंबई।विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद में हुई लिवाली की बदौलत सोमवार को शेयर बाजार आधे फीसदी से अधिक की तेजी पर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130.01 अंक अर्थात 0.51 फीसदी उछलकर 25399.65 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.75 अंक यानि 0.59 फीसदी चढ़कर 7758.80 अंक पर रहा।
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 104.09 अंकों यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,373.73 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 36.30 अंकों यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,749.35 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.34 अंकों की मजबूती के साथ 25,333.98 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.1 अंकों की बढ़त के साथ 7,733.15 पर खुला।

Leave a reply