कुत्ता बना पायलट, उडाया प्लेन
ब्रिटेन। यदि आपसे कहा कि एक डॉगी पायलट बनकर विमान को उडा रहा है तो आप इसपर विश्वास नहीं कर पाएंगे। लेकिन यह बिल्कुल सच है। इस डॉगी ने अपने पंजों से जेट विमान के कंट्रोल को थाम कर रखा। उसे तीन हजार फीट की ऊंचाई में हवा में अंग्रेजी के आठ अंक को बनाया। यह वाकई अद्भुत था।
स्टैफोर्डशायर के बुल टैरिएर कोली उन तीन डॉगीज में से एक है, जिन्हें स्काई 1 सीरीज की डॉग्गस माइट फ्लाइट के तहत फ्लाइट स्कूल में ट्रेनिंग दी गई थी। एयरक्राफ्ट्स के कंट्रोल इस तरह से मॉडीफाइड किए गए थे कि डॉगी अलग-अलग आवाजों पर प्रतिक्रिया देने के लिए बटनों को दबा सकें। इस साहसी डॉगी को हजारों छोड़ दिए गए डॉगीज में से चुना गया था और जब उसका चयन किया गया, तो उसके बाद 22 घंटों की उड़ान पूरी की।
एनिमल एक्सपर्ट शार्लेट विल्डी ने कहा कि हमने अपना शो यह दिखाने के लिए तैयार किया है कि डॉगीज में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी क्षमताएं होती हैं और फ्लाइट में सीमित टेस्ट होते हैं। हर साल करीब 5000 डॉगीज को अकेला छोड़ दिया जाता है। मगर, इस कार्यक्रम के जरिये हम यह दिखाना चाहते थे कि वे जानवर कितने बुद्धिमान हैं। -