top header advertisement
Home - धर्म << तपोभूमि के पांडाल स्थल का पर फहराई धर्मध्वजा

तपोभूमि के पांडाल स्थल का पर फहराई धर्मध्वजा



मुनिश्री के सानिध्य में हुआ पांडाल का भूमिपूजन-सिंहस्थ में जीवंत होगा होगा जैन इतिहास
उज्जैन। बड़नगर रोड़ स्थित दत्त अखाड़ा जोन में महावीर तपोभूमि के पांडाल का भूमिपूजन रविवार सुबह विधि विधान के साथ हुआ। यहां 216 धर्मध्वजा के साथ 35 फीट लंबी पताका फहराई गई। पांडाल में सिंहस्थ कुंभ के दौरान उज्जैन में आदिनाथ भगवान के समय से ही 52 जनपदों में एक जनपद अवंतिकापुरी के इतिहास को जीवंत करने वाली झांकियां, महावीर स्वामी के श्मशान पर तप के दौरान रूद्र नामक राक्षस द्वारा विघ्न उत्पन्न करने की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। साथ ही पांडाल में जैन संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार रविवार सुबह हनुमान गढ़ी पर मुनिश्री प्रज्ञासागरजी महाराज की आहारचर्या हुई। जहां शिक्षा मंत्री पारस जैन और महापौर मीना जोनवाल भी पहुंची। यहां से समाजजन जुलूस के रूप में पांडाल पर पहुंचे। जूलूस में बैंड, बाजे, धर्मध्वजा, हाथी, घोड़े शामिल हुए। सुबह 8.30 बजे से मुनिश्री के सानिध्य में कार्यक्रम शुरू हुआ। पूर्ण विधिविधान के साथ पूजा हुई। पूजन के पश्चात मंच पर मंत्री पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल, रविन्द्रकुमार जैन, हंसकुमार जैन, पूर्व विधायक महावीर जैन आदि का सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार सिंहस्थ के दौरान पांडाल में जैन चैत्यालय का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें श्रीजी की प्रतिमा विराजित की जाएगी। वहां पर प्रतिदिन पूजा पाठ अभिषेक, शांतिधारा के साथ-साथ विश्व शांति महायज्ञ भी होगा तथा प्रतिदिन आहूति दी जाएगी। प्रवचन भी वहां पर पंडितों और संतो ंके होंगे। शाम को श्रीजी की आरती और णमोकार मंत्रों का पाठ भी रखा जाएगा।
इस अवसर पर मुनिश्री प्रज्ञासागरजी ने कहा कि णमोकार मंत्र वह मंत्र है जो 56 करोड़ मंत्रों को मिलाकर बनाया गया है उस मंत्र को धारण करने मात्र से संपूर्ण जीवन धन्य हो जाता है। उस मंत्र का यहां पर विधि विधान से नियमित पाठ चलेगा तो किसी प्रकार का कोई विघ्न सिंहस्थ महाकुंभ में नहीं होगा। जिस प्रकार क्षिप्रा की कलकल धाराओं से साधु संतों का व जनता का स्नान होगा उसी प्रकार णमोकार महामंत्र की ध्वनि से सबका कल्याण होगा। महाराजश्री ने कहा कि यहां पर प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मिलकर इस आयोजन में शामिल हो। 35 फुट की पताका फहराने का सौभाग्य महेश जैन, दिनेश जैन और रमेश जैन को प्राप्त हुआ। चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन अतिथियों के साथ तपोभूमि ट्रस्ट ने किया। संपूर्ण समाज का वात्सल्य भोज आयोजित किया गया। महावीर तपोभूमि के ट्रस्टियों ने इस आयोजन में पूरे दिगंबर जैन को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर तपोभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, सचिव महेश जैन, उपाध्यक्ष पवन बोहरा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र लुहाडि़या, सुगनचंद सेठी, फूलचंद छाबड़ा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, डाॅ. नेमीचंद जैन, इंदरमल जैन, महेन्द्र रांवका, अमृतलाल जैन, ओमप्रकाश जैन, सुशील गोधा, संजय बड़जात्या, अनिल जैन बुखारिया, वीरसेन जैन, सुरेश कासलीवाल, रमेश कासलीवाल, राजकुमार सालगिया, धर्मेन्द्र सेठी, देवेन्द्र जैन, हेमंत गंगवाल, भूषण जैन, मिलचंद जैन, तेजकुमार विनायका, महेन्द्र लुहाडि़या, संजय बोहरा, सुधीर चांदवाड़ा, सुनील जैन, निर्मल सेठी, राजेन्द्र बड़जात्या, सोहनलाल जेन, जयेश जैन, धर्मचंद पाटनी, संतोष लुहाडि़या, दीपक जैन, विनोद बड़जात्या, अतुल सौगानी, विकास सेठी, गिरीश बड़जात्या, दिलीप कासलीवाल, प्रदीप जैन, रमेश जैन, कमल मोदी, आरसी गंगवाल, बसंत जैन, दिनेश जैन, धीरेन्द्र सेठी, संजय बालमुकुंद जैन, पुष्पराज जैन, सौरभ कासलीवाल, चंदा बिलाला, ज्योति जैन, बिनी बिलाला सहित समाजजन उपस्थित थे।

 

Leave a reply