पूर्व सागर वंशी माली समाज का ध्वज चल समारोह निकला
उज्जैन। पूर्व सागर वंशी माली समाज का ध्वज चल समारोह ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से निकला। ध्वज चल समारोह में बाबा महाकाल की झांकी के साथ सिहंस्थ का प्रतीक कलश और साई बाबा पालकी शामिल थी।
समाज द्वारा वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए गैर ध्वज चल समारोह के रूप में निकाली गई। जो ऋणमुक्तेश्वर महादेव से निकलकर हम्मालवाड़ी, नयापुरा, चैसठ योगिनी मार्ग होते हुए भैरूनाला स्थित समाज के राधाकृष्ण मंदिर पर पहुंचा। यात्रा में प्रमुख रूप से अनंतनारायण सांखला, टीकाराम सांखला, अजय सांखला, सुनील सिसौदिया, विष्णु राठौर, लाखन माली, लालचंद माली, गेंदालाल, पूनमचंद, चिंतामण, रवि तिलोरिया आदि शामिल हुए।