top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारत की हार पर जश्न मना रहे थे छात्र, विवाद के बाद खाली कराया गया हाॅस्टल

भारत की हार पर जश्न मना रहे थे छात्र, विवाद के बाद खाली कराया गया हाॅस्टल


जम्मू : श्रीनगर एनआईटी(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) को झगड़े के बाद बंद कर दिया गया है. कल संस्थान के स्थानीय और बाहरी छात्रों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. हॉस्टल भी खाली करा दिए गए हैं. पूरा मामला परसों रात खेले गये भारत-वेस्टइंडीज मैच को लेकर है. आरोप है कि भारत की हार का संस्थान में पढ़ने वाले स्थानीय छात्र जश्न मना रहे थे. जिसका बाहरी छात्रों ने विरोध किया.

दरअसल टी-20 क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की हार के बाद ने एनआईआईटी में जमकर बवाल हुआ. शुक्रवार सुबह छात्रों में मारपीट व तोड़फोड़ से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और स्थिति को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.

बवाल रात को भी हुआ था लेकिन हॉस्टल के वार्डन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सुधरती नजर आई थी. लेकिन, सुबह पूरा माहौल बेकाबू हो गया. छात्रों के एक गुट का आरोप है कि भारत की हार पर जश्न मनाया जा रहा था. बीच-बचाव में अध्यापकों को भी चोटें आने की सूचना है. पाकिस्तान के झंडे लहराए

दूसरी तऱफ खबर आ रही है कि श्रीनगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामिया मस्जिद के बाहर पाकिस्तान के झंडे फहराए गए. झंडा फहराने वालों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. नौहट्टा चौक यह प्रदर्शन किया गया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा.

Leave a reply