खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा 5 अप्रैल को
उज्जैन। खाटू श्याम भक्त 5 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकालेंगे। शोभायात्रा में बैंड, घोड़े, बग्घी, उंट और खाटू श्यामजी का भव्य दरबार रहेगा।
श्री श्याम परिवार महासंघ (भारत) की संयोजिका सरोज अग्रवाल, अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल के अनुसार उज्जैन के सिंहस्थ में पहली बार खाटूधाम का कैम्प लगाया जा रहा है। महासंघ के संरक्षक भजन गायक नंदूजी शर्मा के नेतृत्व में खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा मानस भवन क्षीरसागर से प्रातः 8.30 बजे प्रारंभ होगी जो कंठाल, सतीगेट, पटनी बाजार, महाकाल होती हुई हरसिध्दि मंदिर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में खाटू श्याम का ध्वज भी रहेगा तथा सैकड़ों की संख्या में खाटू भक्त रहेंगे। शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील रमेश मित्तल, रमेश अग्रवाल, विष्णु बिंदल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विजय मित्तल, तरूण मित्तल, पुरूषोत्तम मित्तल, विजय खेरिया, अनिता गोयल, संतोष शर्मा ने की है।