top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कोलकाता में निर्माणाधीन पुल गिरने से कईयों की मौत, निर्माण कंपनी ने कहा- सब भगवान की मर्जी

कोलकाता में निर्माणाधीन पुल गिरने से कईयों की मौत, निर्माण कंपनी ने कहा- सब भगवान की मर्जी


नई दिल्ली: कोलकाता में कल यानी गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. उत्तरी कोलकाता में गणेश टॉकीज के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से कई लोग मलबे में दब गए. हादसे में अब तक 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव काम के लिए सेना की मदद ली जा रही है.
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की और केंद्र की ओर से सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री अभी वॉशिंगटन में हैं.

राहुल गांधी ने हादसे को बताया दुखद
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांघी ने गुरुवार को कोलकाता में फ्लाईओवर हादसे को बेहद दुखद बताया. उन्होंने हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया. गांधी ने ट्विटर के जरिए कहा, “कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने की खबर बेहद दुखद है. मुझे उम्मीद है कि फंसे हुए लोगों और घायलों तक राहत और बचाव कर्मी तत्काल पहुंचेंगे.” राहुल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खो दिया है, मैं उनके लिए बेहद दुखी हूं.”

पुल गिरने पर गरमाई राजनीति
कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे वाली जगह का दौरा किया. बीजेपी और लेफ्ट ने फ्लाईओवर बनाने में ममता सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एबीपी न्यूज से कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हादसे के लिए लेफ्ट को जिम्मेदार माना. ममता ने कहा पुल बनाने का काम लेफ्ट के शासनकाल में शुरू हुआ था.

पुल बनाने वाली कंपनी का बयान- ‘सब भगवान की मर्जी’
पुल बनाने वाली कंपनी IVRCL की तरफ से दुर्घटना पर चौंकाने वाला और गैर जिम्मेदाराना बयान आया है. कंपनी के अधिकारी से जब लापरवाही की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हम 27 साल से इस काम में हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ. सब भगवान की मर्जी है. पुल बनाने वाली कंपनी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

नौवीं डैडलाइन के बाद भी नहीं बना पुल
पिछले साल नवंबर में ममता बनर्जी ने एलान किया था कि तीन महीने बाद फरवरी में पुल का काम पूरा हो जाएगा. 2.2 किलोमीटर लंबे पुल का काम 2009 में शुरु हुआ था. पिछले साल नवंबर में नौवीं डेडलाइन भी खत्म हो गई थी.

कब और कैसे हुआ हादसा
गणेश टॉकीज के पास कल दोपहर साढ़े बारह बजे अचानक कोहराम मच गया. निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया और कई लोग मलबे में दब गए. पलक झपकते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई. लोग चीख रहे थे, मदद के लिए चिल्ला रहे थे.

पुल गिरने से एक दिन पहले ही पुल के इस हिस्से की ढलाई का काम हुआ था और आज इसके पिलर वजन नहीं सह पाने की वजह से चरमरा गए. सबसे बड़ी लापरवाही ये हुई कि निर्माणाधीन पुल के नीचे से जाने वाली सड़क खुली हुई थी.

पुल के नीचे से ट्रैफिक चालू था. वहां से गुजर रही कई गाड़ियां भी हादसे की चपेट में आ गईं. राहत और बचाव के लिए तुरंत सेना को बुलाया गया ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके.

ये पुल विवेकानंद फ्लाईओवर का हिस्सा है. उत्तरी कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर का काम पिछले सात साल से चल रहा था.

Leave a reply