top header advertisement
Home - जरा हटके << 35 बच्चें है इन जनाब के , बनना चाहते हैं 100 बच्चों के पिता

35 बच्चें है इन जनाब के , बनना चाहते हैं 100 बच्चों के पिता


मां बाप के लिए बच्चे का सुख लाजिमी है, लेकिन बच्चे बढ़ाने पर ही पूरी जिंदगी लगा देने को सनक ही माना जा सकता है. यह साबित किया है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के जान मोहम्मद ने. इनके 35 बच्चे हैं. इस गिनती को वह 100 तक ले जाना चाहते हैं.

तीन पत्नियों से अभी 35 बच्चे
पाकिस्तान के क्वेटा शहर के रहने वाले जान मोहम्मद खुद 43 साल के हैं. उन्होंने तीन शादियां की हैं. जान इनसे 21 बेटियां और 14 बेटे हासिल कर चुके हैं. 39 लोगों का उनका भरापूरा परिवार इलाके में चर्चा करने लायक मुद्दा बना हुआ है. उनके बच्चों की उम्र एक हफ्ते से लेकर 16 साल तक की है.

बच्चों पर हर महीना एक लाख का खर्च
बलूचिस्तान की राजधानी में रहने वाले और पेशे से डॉक्टर और कारोबारी जॉन मुहम्मद ने इस बारे में कहा कि अल्लाह का शुक्रिया है कि मैं परिवार के बड़े हुए खर्च को उठा पाने में काबिल हो रहा हूं. मैं परिवार पर एक लाख रुपये महीना खर्च करता हूं. किसी को कोई तकलीफ नहीं होने देता.

बड़ा परिवार भी हो सकता है सुखी परिवार
उन्होंने कहा कि अपने सभी बच्चों को वह अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. वह लोगों को बताना चाहते हैं कि बड़ा परिवार भी सुखी परिवार हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं मेरे 100 बच्चे हों. उनकी दो पत्नियों ने पिछले हफ्ते दो बच्चों को जन्म दिया है. इन दोनों बच्चों के जन्म पर पूरे परिवार ने जमकर जश्न मनाया.



चौथी शादी करने वाले हैं जान मोहम्मद
जान मोहम्मद ने कहा कि वह चौथी शादी के लिए तैयार हैं. उनकी दो पत्नी फिलहाल प्रेग्नेंट हैं. इसी हफ्ते उनके बच्चों की गिनती में दो और इजाफा होनेवाला है. उनके 37 बच्चे हो जाएंगे. जान का कहना है कि इतने बच्चों का पिता होने पर उन्हें गर्व होता है. जान के परिवार पर बना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हुआ है.

 

Leave a reply