top header advertisement
Home - धर्म << आदिनाथ भगवान की जयंती पर निकलेगा चल समारोह

आदिनाथ भगवान की जयंती पर निकलेगा चल समारोह



उज्जैन। प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की जन्म जयंती 1 अप्रैल पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चल समारोह एवं जुलूस श्री दिगंबर महासमिति के तत्वावधान में निकाला जाएगा। युवा संत तपोभूमि प्रणेता मुनिश्री प्रज्ञासागरजी महाराज के सानिध्य में प्रातः 8 बजे पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होगा। जो शहीद पार्क, कमला नेहरू मार्ग, कल्याणमल जैन मंदिर, इंदिरा गांधी चैराहा, टाॅवर चैक होता हुआ पुनः मंदिर पहुंचेगा।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार जुलूस के पश्चात मुनिश्री की पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में धर्मसभा आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात श्रीजी के कलषाभिषेक एवं संपूर्ण समाज का स्वल्पाहार भी होगा। इस हेतु दिगंबर महासमिति के अध्यक्ष रमेश जैन, सचिव कमल मोदी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र जैन की उपस्थिति में दिगंबर जैन महासमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नितीन डोसी, संजय जैन दादा, धीरेन्द्र सेठी, सुनील वस्त्रलोक को संयोजक बनाया गया। बैठक में विशेष रूप से सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट एवं जम्बू बाकलीवाल,  मौजूद थे।

 

Leave a reply