बिपाशा, अगले महीने करेंगी करण से शादी
बॉलीवुड स्टार बिपाशा बसु और करण ग्रोवर कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बोलते हुए नजर नहीं आए हैं. लेकिन आपको बता दें कि करण ग्रोवर और बिपाशा बसु जल्द ही शादी करने वाले हैं. इन दोनों की शादी अगले महीने होगी.
सूत्रों के मुताबिक यह कपल 30 अप्रैल को विवाह बंधन में बंध सकता है. शादी का वेन्यू भी तय कर लिया गया है. मुंबई के एक बड़े होटल में इनकी शादी होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि शादी में बिपाशा ट्रेडिशनल बांग्ला ड्रेस में नजर आएंगी.
कुछ दिन पहले बॉलीवुड के गलियारे से इस तरह की खबरें आ रही थी कि करण की मां ने बिपाशा को बहू के रूप में अपनाने से इनकार कर दिया था. हालांकि इस बात पर किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें कि अगर ये शादी होती है, तो करण सिंह ग्रोवर तीसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे. उनकी पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम और दूसरी जेनिफर विंगेट के साथ हुई थी.
गौरतलब है कि फिल्म 'अलोन’ के सेट पर बिपाशा और करण की मुलाकात हुई थी.