56 हुए सम्मानित, राष्ट्रपति के हाथों मिला पद्म अवार्ड
नई दिल्ली. इस साल के 56 हस्तियों को प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने पद्म अवॉर्ड सम्मानित किया। सोमवार को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में ये सम्मान दिए गए। अवाॅर्ड लेने के लिए साइना नेहवाल, मधुर भंडारकर, मुकेश अंबानी, अजय देवगन समेत कई सेलेब्रिटीज पहुंचे। रिपब्लिक डे के मौके पर सरकार ने 112 हस्तियों के लिए पद्म अवाॅर्ड का एलान किया था। इन्हें मिल रहा है अवाॅर्ड...
- पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 43 पद्मश्री अवाॅर्ड दिए गए।
- दिवंगत धीरूभाई अंबानी, अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर को पद्म विभूषण से नवाजा गया।
- हफीज कॉन्ट्रैक्टर, बरजिंदर सिंह हमदर्द, अनुपम खेर, पालोनजी शापुरजी मिस्त्री, साइना नेहवाल, विनोद राय, अल्ला वेंकट रामा राव और दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी को पद्म भूषण दिया गया।
- गुलाबो सपेरा, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा प्रहलाद को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया।