top header advertisement
Home - धर्म << भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर होंगे तीन दिवसीय आयोजन

भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर होंगे तीन दिवसीय आयोजन



उज्जैन। सिंहस्थ सिंधी सेवा समिति द्वारा 7 अप्रैल को भगवान झूलेलान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन संतराम सिंधी काॅलोनी में भव्य सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन होगा।
मीडिया प्रभारी संतोष कृष्णानी के अनुसार 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। सिंधु घाट पर रैली के समापन के साथ ही भंडारे का आयोजन होगा। 9 अप्रैल को सुप्रसिध्द गायक शैलेन्द्रसिंह द्वारा महाकाल सिंधी काॅलोनी में भव्य लाईट एंड साउंड में संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। सिंहस्थ सेवा समिति के महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, महेश परयानी, दीपक बेलानी, किशोर मूलानी, जयेश नागपाल आदि ने समस्त सिंधी समाज से जन्मोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।

 

Leave a reply