PM मोदी कल करेंगे 'मन की बात', चुनाव आयोग से इजाजत मिली
नई दिल्ली। रविवार को PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण होगा। Man Ki Baat कार्यक्रम के प्रसारण को चुनाव आयोग की ओर से मंजूरी मिल गई है। हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी कहा है की इस कार्यक्रम में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श संहिता का पालन हो।
कांग्रेस ने की थी रोक की मांग
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री Modi के मन की बात कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग कांग्रेस ने की थी। कांग्रेस ने कहा था कि चुनाव के दौरान इस का इस्तेमाल मतदाताओं पर असर डालने के लिए हो सकता है।
उत्तराखंड: विधानसभा भंग करने का दांव खेल सकती है कांग्रेस
इन 5 राज्यों में है चुनाव
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुच्चेरी में चार अप्रैल से चुनाव हैं। इसके लिए 4 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी वजह से कांग्रेस ने मोदी के मन बात कार्यक्रम पर रोक लगाने को लेकर मांग की थी। हालांकि अब चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए इस कार्यक्रम के प्रसारण की मंजूरी दे दी है।