top header advertisement
Home - व्यापार << रुपया टॉप 5 में शामिल, एशियाई बाजार में चौथे नंबर पर

रुपया टॉप 5 में शामिल, एशियाई बाजार में चौथे नंबर पर


एशियाई बाजारों में इस समय रुपये की स्थिति मजबूत बनी हुई है। एशिया की टॉप करंसीज में भारत का रुपया टॉप 5 में शामिल है। हालांकि चीन इस दौड़ में थोड़ा पिछड़ गया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी अनिश्चितता के बावजूद मौजूदा वित्त वर्ष में अन्य एशियाई मुद्राओं के मुकाबले रुपए की स्थिति खासा मजबूत है। इससे फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आरबीआई और वित्त मंत्रालय के प्रबंधन की धाक जम गई है। रुपये ने इस दौरान 1.04 परसेंट का कुल रिटर्न हासिल किया है। इंडोनेशिया का रु पया, जापानी येन और सिंगापुर का डॉलर एशियाई की टॉप 3 करंसीज में शामिल रहे हैं। इन करंसीज के बाद रुपया चौथे स्थान पर रहा।
रुपये के मुकाबले चीनी करंसी की स्थिति खासी खराब रही। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक युआन ने 0.24 पर्सेंट का रिटर्न हासिल किया। करंसीज के कुल रिटर्न में स्पॉट एक्सचेंज रेट और इंटरेस्ट इनकम भी शामिल है।
मेकलाइ फाइनैंशल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर केएन डे ने कहा, रुपये को प्रतिस्पर्धी बनाए रखना का सारा श्रेय आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन को जाता है। जिन्होंने अनिश्चितता के दौर में भी मजबूत स्थिति कायम रखी। डे ने कहा कि गवर्नर रघुराम राजन के नेतृत्व में आरबीआई ने करंसी फ्यूचर मार्केट में दखल दिया है ताकी अस्थिरता को कम से कम किया जा सके।
आरबीआई कभी मार्केट में दखल को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करता है, इसे काम को सरकारी बैंक ही अंजाम देते हैं। एक्सचेंज रेट के लिए 2013 सबसे अस्थिरता वाला साल रहा है, जब तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के नेतृत्व में रुपये और डॉलर के बीच 59-60 का अंतर था।
यही नहीं अगस्त 2013 में ही रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 68.85 तक जा पहुंची। उस साल सितंबर में ही रघुराम राजन के कार्यभार संभालने के बाद रिजर्व बैंक ने जनवरी 2018 तक मुद्रास्फीति की दर को 4 पर्सेंट पर लाने का लक्ष्य तय किया था।

Leave a reply