50 महान नेताओं में शामिल किया केजरीवाल का नाम
फॉर्च्यून पत्रिका ने दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल को दुनिया के 50 महान नेताओं में शामिल किया गया है। भारत से शामिल होने वाले एक एक मात्र नेता हैं। इस सूची पर शीर्ष में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोश शामिल हैं।
फॉर्च्यून की थर्ड एनुअल वल्ड् र्स 50 ग्रेटेस्ट लीडर्स की सूची में दुनिया भर के बिजनेसमैन, सरकारों, दानदाताओं ओर कला क्षेत्र के बेहतरीन लोगों को शामिल किया जाता है। ये ऐसे लोग होते हैं, जो दुनिया को बदल रहे होते हैं और दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस सूची में 47 वर्षीय केजरीवाल को 42वां स्थान दिया गया है। उन्हें नई दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के प्रयासों के लिए इस सूची में स्थान दिया गया है। केजरीवाल की ऑड और ईवन नंबर की योजना के तहत एक दिन सम नंबरों वाली और अगले दिन विषम नंबरों वाली कारें सड़कों पर चलाने को मंजूरी दी गई थी।
जब केजरीवाल इस योजना का ब्लूप्रिंट तैयार कर रहे थे, तो कई लोग इसे लेकर सशंकित थे। फॉर्च्यून की सूची में साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निकी हैली को 17वां स्थान और एक अन्य भारतीय मूल के अमेरिकी रेशम सॉजानी को 20वां स्थान मिला है।