top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम ने दी शुभकामनाएं, देशभर में बिखरे होली के रंग

पीएम ने दी शुभकामनाएं, देशभर में बिखरे होली के रंग


 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देशवासियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, होली के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार सबके जीवन में खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के साथ-साथ एकता व सौहार्द लाए। यह हमारी मिश्रित संस्कृति की पहचान और खुशबू को दूर-दूर तक फैलाता है और हमारे नागरिकों के बीच आपसी रिश्तों को मजबूत करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि होली के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लोगों के जीवन में खुशियां आने की कामना की।

इस बीच, पूरे देश में रंगों का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

Leave a reply