top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 25 हजार के ऊपर, बाजार में रौनक

सेंसेक्स 25 हजार के ऊपर, बाजार में रौनक


भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती दर्ज की गई. सेंसेक्स सुबह 10.30 बजे 157.45 अंकों की मजबूती के साथ 25,110.19 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 47.25 अंकों की बढ़त के साथ 7,652.60 पर कारोबार करते देखे गए.

25 हजार के पार खुला सेंसेक्स
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.82 अंकों की बढ़त के साथ 25,007.56 पर और निफ्टी 14.85 अंकों की मजबूती के साथ 7,619.20 पर खुला. कारोबार के दौरान लार्जकैप और स्मॉलकैप में 0.5-0.56 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और मिडकैप शेयर 0.43 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

कारोबार में रौनक
निफ्टी के दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.65 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वेदांता, पीएनबी, एसीसी, बीपीसीएल और हिंडाल्को भी 2.28-1.88 फीसदी की तेजी के साथ बाजार में अपना कारोबार कर रहा है.

Leave a reply