top header advertisement
Home - जरा हटके << वॉशिंग मशीन में फंसी बच्ची, आरी से काटकर बचाई जान

वॉशिंग मशीन में फंसी बच्ची, आरी से काटकर बचाई जान


 बच्चों को संभालना एक बहुत ही बड़ा काम हैं। बच्चे कभी कभी कुछ ऐसा कर बैठते है जिसकी हम कभी कल्पना भी नही कर सकते । और कभी कभी तो उनकी ये छोटी छोटी शौतानियां बड़ी मुसीबत को आमंत्रण दे देती हैं छोटे बच्चों को संभालना सच में मुश्किल काम है। एक मिनट आपकी नजर उनसे हटी नहीं कि वे किसी भी मुसीबत को न्यौता दे सकते हैं। हाल ही ऐसा एक मामला गुलबर्ग में सामने आया है। यहां दो साल की एक बच्ची वॉशिंग मशीन में फंस गई।

घबराए पेरेंट्स ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए वॉशिंग मशीन को ही आरी से कटवा दिया। हाल ही इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। परिवार के लोग अपने काम काज में व्यस्त थे तबभी बच्ची खेलते खेलते मशीन के पास पहुंच गई। ढक्कन खुला होने के कारण बच्ची उसके अंदर गिर गई और फंस गई।

उसे निकालने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन जब सब प्रयास विफल रहे तो मशीन को आरी से काटा गया। आधे घंटे की इस जद्दोजहद के बाद किसी तरह बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

Leave a reply