top header advertisement
Home - धर्म << दो दिवसीय खाटू श्याम उत्सव 19 व 20 मार्च को

दो दिवसीय खाटू श्याम उत्सव 19 व 20 मार्च को



उज्जैन। दो दिवसीय भव्य खाटू उत्सव 19 एवं 20 मार्च को नृसिंह घाट स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर के श्री खाटू श्याम मंदिर में मनाया जाएगा।
श्री खाटू श्याम भक्त मंडल की सरोज अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय उत्सव के दौरान खाटू श्याम का अलौकिक श्रृंगार कर दिव्य दरबार सजाया जाएगा एवं सामूहिक महाआरती होगी। 19 मार्च को उत्सव की शुरूआत रामघाट से होगी। प्रातः 9 बजे श्याम बाबा के निशान की पूजा मां क्षिप्रा के जल से करने के बाद जुलूस के रूप में मंदिर पहुंचेंगे। फिर श्याम बाबा का अभिषेक किया जाएगा। रात 8.30 बजे से खाटू श्याम भजन होंगे तथा आलौकिक दिव्य श्रृंगार होगा। 20 मार्च को प्रातः 9 बजे खाटू श्याम की ज्योत ली जाएगी। श्याम भक्त हवन पूजन कर आहूति डालेंगे। इस अवसर पर बाबा का दरबार सजाया जाएगा। खाटू श्याम भक्त मंडल के तरूण मित्तल, विजय गोयल, सुरेन्द्र शर्मा, अनिता गोयल ने श्याम भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

 

Leave a reply