top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 27 मार्च को भारत आएगी पाक टीम, पठानकोट हमले की करेगी जाँच

27 मार्च को भारत आएगी पाक टीम, पठानकोट हमले की करेगी जाँच


नेपाल के पोखरा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही। सरताज अजीज ने कहा कि अमेरिका में पीएम मोदी और पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात हो सकती है।

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस बार की बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि पठानकोट हमलों की जांच के सिलसिले में पाकिस्तान से जेआईटी टीम 27 मार्च को भारत आएगी। और 28 मार्च से पाक जेआईटी जांच शुरू करेगी। सुषमा स्वराज ने कहा कि पठानकोट हमलों के संबंध में सरताज अजीज से खुल कर बातचीत हुई। सरताज अजीज ने कहा कि पठानकोट हमले की वजह से दोनों देशों के बीच बातचीत में देरी हुई है। उम्मीद है कि बातचीत का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। सरताज अजीज ने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच उन मुद्दों पर भी बातचीत हुई जिन पर दोनों देशों के बीच मतभेद है।

बैठक के दौरान सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र सौंपा। इस बैठक के मुख्य एजेंडे में आतंकवाद का मामला प्रमुथ रूप से शामिल है।इससे पहले आज सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाक पीएम के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज सरताज समेत सदस्य देशों के मंत्री नाव पर सवार होकर नाश्ता स्थल पोखरा तक पहुंचे। इस दौरान सुषमा स्वराज और सरताज अजीज के बीच नाश्ते की टेबल पर मुलाकात हुई।

Leave a reply