मोदी ने यूपी के 71 सांसदों से किए दो सवाल, कोई नहीं दे पाया जवाब
नई दिल्ली। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर सोमवार देर रात संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के घर बैठक हुई। बीजेपी की मीटिंग में मोदी के दो सवालों से खामोशी छा गई। गांवों में बिजली और पीएमओ के एक मोबाइल ऐप से जुड़े पीएम के सवालों का सांसद जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद मोदी ने सांसदों से कहा कि वे केंद्र की योजनाओं के अमल पर नजर रखें और अपडेट रहें।
कितने गांवों में पहुंची बिजली
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर पार्टी अध्यक्ष की अनुमति हो तो मैं दो मिनट बोलना चाहूंगा। फिर बोले- मैं बनारस सांसद की हैसियत से पूछना चाहता हूं कि आपके क्षेत्रों में कितने गांवों में दीनदयाल ज्योतिर्ग्राम योजना के तहत बिजली पहुंची है? जिन गांवों में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है वहां ऊर्जा उत्सव मनाया जाना चाहिए।
कितनों के पास है पीएमओ एप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-केंद्र सरकार की उपलब्धियां और नीतियां जनता तक नहीं पहुंच रही हैं और ऐसा करना जरूरी है। उन्होंने सांसदों से ये भी पूछा कि कितने लोगों के मोबाइल फोन में पीएमओ का एप है? ऊर्जा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया एप कितने लोगों के फोन में है जो गांवों में बिजली के बारे में रियलटाइम अपडेट देता है।
उधर, यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर ख्याति के आधार पर भाजपा टिकट बांट सकती है। चुनावी तैयारियों पर सोमवार देर रात संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के घर हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ये संकेत दिए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत यूपी के कई सांसद मौजूद थे। शाह ने कहा कि हर विधायक को सोशल मीडिया पर कम से कम 25 हजार और सांसद को कम से कम 50 हजार लोग फॉलो करने चाहिए। ये इशारा भी किया गया कि चुनावों में टिकट देते वक्त सोशल मीडिया पर मौजूदगी एक पैमाना हो सकता है। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहना चाहिए। पार्टी यूपी के लिए अलग से सोशल मीडिया विंग बनाएगी।