top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << उमर, अनिर्बान की रिहाई के लिए आज संसद तक मार्च करेंगे जेएनयू के छात्र

उमर, अनिर्बान की रिहाई के लिए आज संसद तक मार्च करेंगे जेएनयू के छात्र


नई दिल्ली : अपने आदांलन को एक कदम आगे ले जाते हुए जेएनयू छात्र देशद्रोह के मामले में जेल में बंद उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, एसएआर गिलानी की रिहाई की मांग करते हुए मंगलवार को संसद की तरफ मार्च करेंगे।
तीन मार्च को जमानत पर रिहा छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भी मार्च में शामिल होने की संभावना है। यह मार्च आज दोपहर में दो बजे मंडी हाउस से शुरू होगा। इसके लिए सोमवार को कैंपस में विभिन्न छात्र संगठनो ने छात्रों से अपील की। जानकारी के अनुसार उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के ऊपर से देशद्रोह के आरोप हटाने और जाति-धर्म आधारित भेदभाव समाप्त करने की मांग को लेकर यह मार्च निकाला जा रहा है। ऐसी संभावना है कि इस मार्च मे जेएनयू के अलावा डीयू, जामिया आदि संस्थानो के शिक्षक व छात्र हिस्सा ले सकते हैं। जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष शहला राशिद शोरा ने कहा कि बेंगलुरु और हैदराबाद में भी इसी तरह का प्रदर्शन होगा जहां पर छात्रों के खिलाफ प्रतिशोध के विरोध में विश्वविद्यालय हमारे समर्थन में आया है।

Leave a reply