सेंसेक्स ने लगाई 230 अंकों की छलांग
मुंबई। अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिल रहे मजबूत आर्थिक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में भी रौनक नजर आ रही है। सोमवार को सेंसेक्स 230.26 अंक चढ़ कर 24948.25 पर, जबकि निफ्टी 71.20 अंक की बढ़त के साथ 7581.40 पर कारोबार करता दिखा।
सप्ताह के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है और ये 67 के नीचे आ गया है। 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5 पैसे की तेजी के साथ 66.99 पर खुला है। शुक्रवार को रुपया 67.04 पर बंद हुआ था