श्रीमद् भागवत कथा में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
उज्जैन। भैरवगढ़ रोड़ स्थित महावीर नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रोतागण जमकर नाचे, पूरा पंडाल ब्रजमय हो गया।
संयोजक विजय शर्मा के अनुसार प्रीतमशरण महाराज के मुखारबिंद से 10 मार्च से 16 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। राधारानी सरकार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में महावीर नगर के रहवासी अजय मीणा, निलेश सांखला, योगेश शर्मा, दीपक मीणा, दीपक शर्मा, बबलू शर्मा, कालू माली, ओमप्रकाश गोठन, माखन उस्ताद, संतोष पाटीदार, मुकेश शर्मा, भूपेन्द्र लोधा, यश सांखला, दुर्गेश ठाकुर, यश भाटी, चंदन माली आदि का इस आयोजन में विशेष सहयोग है।