मरने के दो साल बाद एक टीवी शो में पत्नि को देखकर पति हैरान
अगर कोई बिछडा हुआ अपना कई सालों बाद मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। लेकिन यदि किसी की मौत हो जाए और वो अचानक सालों बाद आपके सामने आ जाए तो आपकी क्या स्थिति होगी। ऎसा ही कुछ एक व्यक्ति के साथ हुआ। अब्राघ मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति की पत्नी की मौत दो साल पहले सडक दुघर्टना में हो गई। अब्राघ ने उसे अपने हाथों से दफनाया लेकिन इसके दो साल बाद उसकी पत्नी एक चर्चित टीवी शो पर नजर आई। अपनी मृत पत्नी को टीवी शो में देखकर वह चौंक गया। अब्राघ के परिवार के सदस्य चर्चित टीवी शो अल मुज्ताफन देख रहे थे। यह टीवी शो सालों से खोए हुए परिजनों को फिर मिलाने के लिए तैयार किया गया था।
हांलांकि अब्राघ ने खुद यह टीवी शो नहीं देखा लेकिन उसके दोस्तों ने यह कार्यक्रम देखा और उसे खबर दी। दरअसल इस शो में अब्राघ की मृत पत्नी ने उसे ट्रेस करने के लिए प्रोग्राम में कॉल किया। शो में उसकी पत्नी ने कहा कि वह अपने पति से बिछड गई है और उसका नाम और पुराना भी पता दिया। जब दोस्तों ने अब्राघ को इस बारे में खबर दी तो वह चौंक गया। अब्राघ का कहना है कि वह नहीं जानता था कि जिसे उन्होनें दफनाया था वह किसी और का शरीर था। अब्राघ का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि उसकी पत्नी बच नहीं पाएगी लेकिन उन्हें इसका बिल भरना पडेगा। पैसे लेने के लिए वह चार घंटे का सफर तय कर घर पहुंचा। जब वह लौटा तो उसे कहा गया कि उसकी पत्नी मर चुकी थी। बाद में उसे जो बॉडी मिली, वह कफन में लिपटी हुई और ताबूत में थी जिसे वैसे ही दफना दिया गया था। चिकित्सकों का कहना है कि अब्राघ की पत्नी की याददाश्त चली गई थी इस कारण वह दो साल तक अपने पति से संपर्क नहीं कर पाई। वह अजिलाल के छोटे से पहाडी शहर में रह रही थी।