पांच दिन की बच्ची बनी सबसे यंगेस्ट पेनकार्ड होल्डर
मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में एक पांच दिन की बच्ची आशी का पैन कार्ड बन गया और वह दुनिया की सबसे यंगेस्ट पैन कार्ड होल्डर बन गई। मुंगेर शहर के गुलजार पोखर निवासी कुमार सजल युवा है और उसका सोच भी कुछ अलग हट कर है। उनका निजी व्यवसाय है। उसकी पत्नी स्मृति सिन्हा बेंगलुरू की एक कंपनी में एचआर मैनेजर है। जब स्मृति मां बननेवाली हुई, तो उन्होंने कंपनी से छुट्टी ले ली। पटना के जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल, कंकडबाग में स्मृति ने 21 फरवरी, 2016 को एक बच्ची को जन्म दिया। -
जन्म के दूसरे दिन यानी 22 फरवरी को कुमार सजल ने मीठापुर पटना सेंटर पर बच्ची के पैन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर दिया। संयोग कहें कि 26 फरवरी को उसका पैन कार्ड इशू कर दिया गया। इसके बाद पांच दिनों की आशी विश्व की सबसे यंगेस्ट पैन कार्ड होल्डर बन गई। कुमार सजल ने बताया कि उसने पूर्व से ही गूगल पर सर्च कर यह पता लगाया था कि विश्व का सबसे यंगेस्ट पैन कार्ड होल्डर सात दिन का बच्चा है। मैंने उसी दिन ठान लिया कि जब भी मेरा बच्चा होगा, तो वह उसका पैन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सात दिनों के यंगेस्ट का रिकॉर्ड तो़ड डालेंगे। हुआ भी ऎसा ही।