बिना किसी इंजीनियर के 2 मंजिला मकान को जैक से उठाया 3 फीट ऊपर
सीकर. राजस्थान के सीकर में वाटर लॉगिंग से बचने के लिए एक शख्स ने अजीब तरीका अपनाया है। हुक्मा राम के घर में हमेशा वाटर लॉगिंग की समस्या रहती थी, परेशान होकर उसने अपने घर को जैक के जरिए उठाने का डिसिजन लिया।
3 फीट उठाया गया मकान
- दो मंजिला मकान को उठाया जा रहा है।
-हुक्मा राम के मकान को उठाने के लिए 5 दिनों से काम चल रहा है।
-300 वर्ग गज में फैला है मकान।
- मकान के चारों ओर जैक लगाया जाता है, जिसकी हाइट बिल्कुल समान होती है।
मकान में जैक लगाने में कोई इंजीनियर नहीं
- बता दें कि हुक्मा राम के घर को जैक के जरिए जिस तरह से उठाया जा रहा है, उसमें कोई इंजीनियर नहीं शामिल है।
- राजीव जांगिड़ मध्य प्रदेश के कारीगर हैं, जो घर को जैक के जरिए उठाने का काम कर रहे हैं।
- जांगिड़ के साथ 10 लोगों की टीम है, जो इस काम में उनको मदद कर रही है।
बिहार में भी जैक से उठाया गया था मकान
- बिहार के समस्तीपुर में भी जैक के जरिए एक मकान को उठाया गया था।
- इस मकान को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
- शाहपुर गांंव के मकान को 7 फीट ऊपर उठाया गया है।
-बता दें कि इस मकान में 150 जैक लगाए गए हैं।